Thu, Mar 6, 2025
27 C
Gurgaon

कोटा मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में माता-पिता से मांगी माफी

कोटा, 6 मार्च (हि.स.)। कोटा मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस फाइनल ईयर के एक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा कि वह अपने माता-पिता के सपने पूरे नहीं कर पा रहा है और इसके लिए वह उनसे माफी मांग रहा है। यह घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है।

महावीर नगर थाना एएसआई मोहनलाल ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील बैरवा (28) निवासी बस्सी, जयपुर के रूप में हुई है। सुनील कोटा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस फाइनल ईयर का छात्र था। बुधवार को दिनभर हॉस्टल कैंपस में न दिखने पर उसके साथियों ने रात को उसके कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे से लटका हुआ मिला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इस घटना के बाद कॉलेज कैंपस में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories