•प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को होगा आयोजन
•25 हजार से अधिक स्वयं सहायता समूहों की 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जाएगी
अहमदाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 7 तथा 8 मार्च को गुजरात की यात्रा पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नवसारी जिले का दौरा करेंगे। उनकी अध्यक्षता में नवसारी स्थित वाँसी बोरसी में लखपति दीदी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के हाथों से 25 हजार से अधिक स्वयंसहायता समूहों की महिलाओं को 450 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि देश की महिलाओं को उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने एवं उनका सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त, 2023 को लखपति दीदी योजना का आरंभ कराया था। लखपति दीदियाँ स्वयं सहायता समूहों की सदस्य हैं, जो महिला आत्मनिर्भरता के माध्यम से कृषि, पशुपालन, लघु उद्योग आदि जैसे विभिन्न आय स्रोतों से मासिक 10,000 रुपये या उससे अधिक तथा वार्षिक एक लाख रुपए या उससे अधिक आय अर्जित करती हैं। गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में हुए व्यापक प्रयासों के चलते आज लगभग एक लाख 50 हजार महिलाओं की वार्षिक आय एक लाख या उससे अधिक पर पहुँची है तथा वे लखपति दीदियाँ बनी हैं।
नवसारी में वाँसी बोरसी में आयोजित होने वाले लखपति दीदी सम्मेलन में नवसारी, वलसाड तथा डांग जिलों की एक लाख महिलाएं भाग लेंगी। इन महिलाओं में स्वयं सहायता समूहों की वे सदस्य महिलाएँ शामिल होंगी, जो लखपति दीदी बनी हैं या बनने की इच्छा रखती हैं। चयन की गईं 10 लखपति दीदियों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संवाद करेंगे और 5 लखपति दीदियों को प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इसके अतिरिक्त; गुजरात में लखपति दीदी योजना अंतर्गत जो प्रगति हुई है, उसे दर्शाने वाली एक फिल्म भी इस कार्यक्रम के दौरान दिखाई जाएगी। इसके साथ ही; कार्यक्रम के दौरान दो महत्वपूर्ण ‘राज्य विशिष्ट योजनाएँ’ भी लॉन्च की जाएंगी।
0-जी-सफल योजना होगी लांच
अंत्योदय परिवार की बहनों की आजीविका में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने तथा महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से आगामी 8 मार्च को जी-सफल योजना लॉन्च की जाएगी। इस योजना के माध्यम से आगामी पाँच वर्षों में राज्य के दो महत्वाकांक्षी जिलों एवं 13 महत्वाकांक्षी तहसीलों के 50 हजार अंत्योदय अन्न योजना कार्ड धारक परिवारों को लाभ दिया जाएगा। यह योजना अंत्योदय परिवार की स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) की महिलाओं को वित्तीय सहायता तथा उद्यमिता प्रशिक्षण देने के लिए है। प्रत्येक एसएचजी महिला को एक लाख रुपये सहायता तथा व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। पांच वर्ष में 50,000 महिलाओं के लिए 500 करोड़ रुपए की सहायता। हर 50 से 60 महिलाओं के बीच एक फील्ड कोच, एक साप्ताहिक कोचिंग तथा क्षमता निर्माण।
जी-मैत्री योजना भी होगी लांच
ग्रामीण स्टार्टअप्स को आगे बढ़ाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी समाधानों के लिए सामाजिक उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से जी-मैत्री योजना (गुजरात मेंटोरशिप तथा एक्सीलरेशन ऑफ इनडिविड्युअल फॉर ट्रांसफॉर्मिंग रूरन इनकम) लॉन्च की जाएगी। गुजरात सोशल एंटरप्राइज फंड (जी-एसईएफ) द्वारा आगामी पाँच वर्षों में ग्रामीण आजीविका-केन्द्रित स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस योजना से गुजरात में 10 लाख ग्रामीण महिलाओं व युवाओं को आजीविका-उन्मुखी गतिविधियों के लिए सक्षम बनाया जाएगा।
इस योजना के तहत सामाजिक उद्यमों को नए स्टार्टअप तथा वृद्धिशील स्टार्टअप कैटेगरी में प्रोत्साहन सहायता दी जाएगी। जी-मैत्री अंतर्गत गुजरात में ग्रामीण महिलाओं व युवाओं के लिए आजीविका को समक्ष करने वाले लाभकारी तथा अलाभकारी सामाजिक उद्यम भाग ले सकते हैं। सीड तथा स्केल स्टार्टअप प्रोग्राम्स द्वारा पांच वर्ष में 150 से अधिक स्टार्टअप्स को सपोर्ट दिया जाएगा। एंटरप्राइज के विकास के लिए 20 लाख से 30 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। सीड स्टार्टअप के लिए 20 लाख रुपये तथा स्केल स्टार्टअप के लिए 30 लाख रुपये तक की सहायता। उद्यमिता एवं आत्मनिर्भर माध्यमों द्वारा ग्रामीण विकास को प्रोत्साहन मिलेगा। कार्य शिविर एवं प्रशिक्षण द्वारा व्यापक इको-सिस्टम की क्षमताओं का विकास किया जाएगा।
गुजरात सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में लखपति दीदियों को आर्थिक प्रोत्साहन देकर तथा महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है। सरकार दो महत्वपूर्ण योजनाएँ शुरू कर ‘वुमन लेड डेवलपमेंट’ यानी महिलाओं के नेतृत्व में विकास की भावना को साकार करेंगे।