फतेहाबाद, 6 मार्च (हि.स.)। रतिया पुलिस ने असला दिखाकर दस हजार रुपये की फिरौती मांगने के मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान विकास उर्फ ठाकुर पुत्र भगवान सिंह निवासी सुखमनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है। उसे माननीय अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए थाना शहर रतिया प्रभारी एसआई रणजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस बारे में 12 फरवरी को हरमिन्द्र सिंह उर्फ हान्डी निवासी तामसपुरा हाल शिमलापुरी कालोनी रतिया की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह आरकेस्ट्रा का काम करता है। रात को जब वह घर पर था तो विकास उर्फ ठाकुर अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल व स्कार्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और उससे 10 हजार रुपये की फिरौती मांगी। जब उसने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे असला दिखाते हुए सुबह तब 10 हजार न देने पर देख लेने की धमकी दी। इस मामले में शहर रतिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मुख्य आरोपी विकास उर्फ ठाकुर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।
Popular Categories