भाेपाल, 7 मार्च (हि.स.)। आज यानि शुक्रवार काे जन औषधि दिवस है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर, इस योजना के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जेनेरिक दवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हर साल 7 मार्च को “जन औषधि दिवस” मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने इस अवसर पर शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट कर लिखा जन औषधि दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। जन औषधि केंद्र की सौगात के लिए यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी जी का हार्दिक अभिनंदन। निरोग जीवन और उत्तम स्वास्थ्य के लिए जन औषधि केंद्र ऐसा वरदान है, जहां कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध होती हैं, जिससे गरीब नागरिकों के लिए इलाज सुलभ हो रहा है।
बता दें कि वर्तमान में देश भर के सभी जिलों में 15,000 से अधिक जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य 31 मार्च, 2027 तक देश भर में 25,000 जन औषधि केंद्र खोलना है। पिछले वर्षों की तरह ही 1 से 7 मार्च 2025 तक देश भर में विभिन्न स्थानों पर सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।