– दिन और रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक होगी बढ़ोतरी
भोपाल, 8 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं से चार दिन तक पूरा मध्य प्रदेश ठिठुरा रहा। कई शहरों में शीतलहर चली तो रात का तापमान 6 डिग्री तक पहुंच गया। अब मौसम करवट लेगा और दिन-रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी। वहीं, 15 मार्च के बाद गर्मी के तेवर देखने को मिल सकते हैं। शुक्रवार को तेज धूप के कारण दिन का तापमान बढ़ गया, जिससे लोगों को गर्मी का अहसास हुआ। अगले 24 घंटे में भी इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हवा चलने से प्रदेश में भी असर देखने को मिल रहा है। पिछले 4 दिन तक तो तेज सर्दी रही। राजगढ़, शाजापुर, उमरिया, मंडला, नौगांव और मलाजखंड में कड़ाके की ठंड पड़ी। वहीं, इन शहरों में शीतलहर का असर भी देखा गया। शुक्रवार की रात में शहडोल के कल्याणपुर में 6.2 डिग्री, शाजापुर से जुड़े गिरवर में 7.9 डिग्री, नौगांव, उमरिया और पचमढ़ी में 8 डिग्री, मंडला में 8.3 डिग्री, मलाजखंड में 8.5 डिग्री, जबलपुर में 9.4 डिग्री रहा, जबकि भोपाल में 10.5 डिग्री, इंदौर में 13 डिग्री, ग्वालियर में 11.8 डिग्री और उज्जैन में 11 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि, शुक्रवार को दिन के तापमान में एक-दो डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक हल्की ठंड रहेगी। इस दौरान आसमान साफ रहेगा। फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं है। आज शनिवार को भोपाल समेत प्रदेश के अन्य शहरों में दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। इसी तरह 9 मार्च को दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी।