Tue, Dec 3, 2024
20 C
Gurgaon

CID: 6 साल बाद टीवी पर लौट रहा है ‘सी. आई. डी’, एसीपी प्रद्युमन और दया की पहली झलक आई सामने

एंंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। टीवी जगत के बहुचर्चित शो के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें निर्देशक बी.पी. सिंह के स्पाई शो सी.आई.डी (C.I.D) का नाम जरूर शामिल होगा। करीब 20 साल तक इस धारावाहिक ने भारत के हर घर के कौन तक लोगों का मनोरंजन किया। ऐसे में सीआईडी के प्रशंसकों की तादाद भी काफी ज्यादा है। ऐसे में अब इस शो के फैंस के लिए एक बड़ी खुशीखबरी सामने आ रही है। 

क्योंकि मेकर्स की तरफ से सी आई डी की नई सीरीज का एलान सोशल मीडिया पर कर दिया गया है। इसके साथ ही ये भी बताया गया है कि सीआईडी का पहला प्रोमो कब आएगा। 

लौट रहा है सी.आई.डी 

सी.आई.डी की शुरुआत साल 1998 में सोनी टीवी पर हुई थी। 2018 तक इस शो ने नॉन स्टॉप दर्शकों को एंटरटेन किया। जिसके दम पर सीआईडी एक कल्ट धारावाहिक बन गया। इसकी कास्ट जैसे एसीपी प्रद्युमन और दया के बारे में आज भी लोग जिक्र करते हैं। अब ये जिक्र फिर से बढ़ने वाला है, क्योंकि 6 साल के गैप के बाद सी.आई.डी सोनी टीवी पर वापसी करने जा रहा है। 

दरअसल गुरुवार को सोनी टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सी आई डी के नए सीजन का पहला वीडियो शेयर किया है। जिसमें आपको एसपी प्रद्युमन (शिवाजी साटम), इंस्पेक्टर दया (दयानंद शेट्टी) और सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत (आदित्य श्रीवास्तव) की झलक देखने को मिल रही है।

सी.आई.डी एक कल्ट शो

जिस तरह से रामानंद सागर के माइथोलॉजिकल शो रामायण और बी आर चोपड़ा की महाभारत को छोटे पर्दे का कल्ट धारावाहिक माना जाता है। ठीक उसी आधार पर सी.आई.डी को भी वो दर्जा हासिल है। हर एक एपिसोड में एक रोचक केस के सस्पेंस की गुत्थी को सीआईडी की टीम सुलझाती है,  जिसको देखना फैंस को काफी पसंद आता था। उम्मीद है कि आने वाले सीजन में इस स्पाई थ्रिलर टीवी शो में और अधिक सस्पेंस देखने को मिलेगा।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img