सूरजपुर 8 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में आज शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित हो कर पेड़ से जा टकराई। हादसे में दाे लोगों की मौत हो गई और एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसे की सूचना पर माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को अस्पताल भेजा। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रतापपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर तिराहे के पास आज सुबह एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित हाेकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में वाहन चालक सहित दाे लाेगाें की माैत हाे गई है, वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसा इतना भयंकर था कि बोलेरो के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, जबकि घायल महिला का इलाज अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।