बरेली, 9 मार्च (हि.स.) । रविवार सुबह गूला फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर एक पीएसी जवान का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था और पास में ही उसका मोबाइल पड़ा था। फोन पर आए कॉल से मृतक की पहचान अंकुर कुमार (आरक्षी, 47 बटालियन, एच दल पीएसी, गाजियाबाद) के रूप में हुई।
अंकुर लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा में तैनात था। ऐसे में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
सुबह 6:30 बजे रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव
घटना रविवार सुबह करीब 6:30 बजे की है। मीरगंज थाना क्षेत्र के गूला फाटक पर रेलवे ट्रैक से गुजर रहे कुछ लोगों ने एक शव पड़ा देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि शव बुरी तरह कट चुका था।
पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन मिला। जब उस पर कॉल आया तो मृतक की पहचान अंकुर कुमार पुत्र राकेश कुमार, निवासी मनोरा, थाना सिखेड़ा, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई।
परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे मौके पर पहुंच रहे हैं।