रामगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ पुलिस संगठित अपराध पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। कई आपराधिक संगठनों के सरगना को रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गई। इस दौरान यह स्पष्ट हुआ की जेल में मोबाइल का इस्तेमाल कैदी कर रहे हैं और उसी के दम पर अपने संगठन को संचालित कर रहे हैं।
मंगलवार की रात भी रामगढ़ जेल में कैदियों की ओर से मोबाइल चलाए जाने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद एसपी अजय कुमार ने तत्काल कार्रवाई की। उन्होंने एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी और जिले के अन्य अधिकारियों के साथ जेल का औचक निरीक्षण किया। देर रात हुए इस औचक निरीक्षण से कैदियों में हड़कंप मच गया। कैदियों ने रुपये, ताश के पत्ते और नशीला पदार्थ भी किचन में छुपा दिया था। पुलिस ने तलाशी के दौरान सारे कोने से वो सामग्री बरामद की। निरीक्षण के दौरान तंबाकू, ताश के पत्ते, ताश के डब्बे में 8900 रुपये, कुछ कागजात, टेलीफोन नम्बर बरामद किया है। उक्त सारा सामान किचन रसोई घर से निकला। इसके बाद मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है। मौके पर मुख्यरूप से गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, अंचल अधिकारी सुदीप कुमार एक्का, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।