वाराणसी,12 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। सीएम जौनपुर जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद वाराणसी पहुंचेंगे और रात्रि प्रवास करेंगे। यहां सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम और लहरतारा से रोहनिया के बीच बन रहे सिक्सलेन सड़क का निरीक्षण भी कर सकते हैं। वाराणसी प्रवास में मुख्यमंत्री काशी विद्यापीठ परिसर के पास रोपवे स्टेशन का निरीक्षण भी करेंगे।
रोपवे के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री कालभैरव मंदिर और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन के बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन गुरूवार को गोरखपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के वाराणसी दौरे और विकास कार्यों के भौतिक निरीक्षण को देखते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी अलसुबह ही सक्रिय हो गए। अधिकारियाें ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ मुख्यमंत्री के आने जाने वाले मार्ग पर भी यातायात संबंधी व्यापक प्रबंध किए हैं।
बताते चलें कि रोपवे स्टेशन का 90 फीसदी से अधिक काम लगभग पूर्ण हो गया है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित वाराणसी दौरे में इसका लोकापर्ण हो सकता है। मुख्यमंत्री वाराणसी दौरे में इसके ट्रायल को देखने के बाद कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। गंजारी में बन रहे इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को कार्यदायी संस्था को वर्ष 2026 में कार्य पूरा करना है। निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। उधर, मुख्यमंत्री के दौरे के पहले कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गंजारी में चल रहे निर्माण कार्य का अवलोकन करने के बाद अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।