अमेठी, 14 मार्च (हि.स.)। होली के दिन सुबह-सुबह अमेठी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जिसमें तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने से हुई जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार जिले के जामो थाना क्षेत्र अंतर्गत जामों – गौरीगंज मार्ग पर स्थित लालूपुर ढाबिया के पास तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मोटर साइकिल के परखच्चे उड़ गए। जिसमें दोनों मोटरसाइकिल के चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दोनों बाइक पर बैठे कुल तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो ले जाया गया। जहां घायल महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
जामों कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। दोनों मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। दोनों मृतकों की पहचान हो गई है। जिसमें पहला मदन कुमार मिश्र पुत्र कामता प्रसाद मिश्र निवासी पांडेय का पुरवा कटेहटी, जनपद प्रतापगढ़ और दूसरा अजय कुमार पांडे पुत्र अशोक कुमार पांडे निवासी भोएं थाना जामों जनपद अमेठी के रहने वाले हैं।