छतरपुर, 14 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत झांसी-खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह को तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बमीठा थाना पुलिस के अनुसार, ग्वालियर का रहने वाला परिवार कार से छतरपुर जिले में स्थित प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में दर्शन करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान बमीठा थाना क्षेत्र में ग्राम बसारी के पास यह हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में ग्वालियर के तीन लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में पति पत्नी और उनकी बेटी शामिल है। घटना के बाद घायलों को जिला अस्पताल लाया गया और यहां से उनको ग्वालियर के लिए रेफर किया गया।
बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिया ने ग्वालियर का सोलंकी परिवार अपनी कार (क्रमांक एमपी 07 सीडी 6161) से बागेश्वर धाम में होली मिलन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी बीच कार डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। हादसे में अमरीश (46) पुत्र डोंगर सोलंकी, गीता सोलंकी (38) पत्नी अमरीश और उनकी 16 वर्षीय बेटी देवांशी सोलंकी की मौत हो गईं है। वहीं, विकास (30) पुत्र डोंगर सोलंकी, नेहा (10) पुत्री अमरीश सोलंकी और पारी (12) पुत्री अमरीश सोलंकी घायल हुए हैं। सभी लोग निवासी थाना माधवगंज जिला ग्वालियर के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।