नवादा, 15 मार्च (हि.स.)।नवादा नगर थाना पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र में आठ घरों में हुई चोरी की घटना का उदभेदन करते हुए चार चोरों को चोरी के एक लाख 70 हजार रुपये नगद समेत लगभग 20 लाख के सोने के जेवरात बरामद किया है। लगातार घट रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाने तथा चोरों को गिरफ्तार करने के उद्देश्य से एसपी अभिनव धीमन ने सदर एसडीपीओ हुलास कुमार काे कार्रवाई का निर्देश दिया था ।
एसडीपीओ ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी निवासी गोलू कुमार को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि गोलू की गिरफ्तारी के समय 15 लाख का जेवरात बरामद हुआ था। एसडीपीओ कुमार ने बताया कि गोलू के निशानदेही पर लगभग 15 लाख कैश और समान बरामद किया था। उन्होंने बताया कि उसके निशानदेही पर इस चोरी की घटना में संलिप्त चार अन्य अभियुक्त को नगर थाना क्षेत्र के बुधौल गांव से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चोरों में नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ला निवासी राहुल कुमार, न्यू एरिया पातालपुरी मुहल्ला निवासी राहुल कुमार, प्रसाद बिगहा मुहल्ला निवासी करण विश्वकर्मा तथा पकरीबरावा थाना क्षेत्र के डिहा गांव निवासी रंरॉकी कुमार शामिल है।
बताया गया कि उक्त चारों के निशानदेही पर एक लाख 70 हजार नगद, सोने का चूड़ी 6, सोने का चैन एक, सोने का मंगलसूत्र एक, सोने का अंगूठी एक, तनिष्क लिखा हुआ सोने का जिउतिया एक तथा दो सोने का बिस्किट बरामद किया गया। इसके अलावा नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर मुहल्ला निवासी शुभम कुमार के पास से गले का सेट तथा एक किलो चांदी का जेवरात बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।