अहमदाबाद, 15 मार्च (हि.स.)। गुजरात में होली-धुलेटी के त्योहार के दौरान 2 दिनों में विभिन्न हादसों में 21 लोगों की मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि आग लगने से 3 लोगों की मौत हुई। आत्महत्या और डूबने की घटनाओं में 5 अन्य लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस साल धुलेटी 14 मार्च को मनाया गया, जबकि होलिका दहन 13 मार्च को मनाया गया। धुलेटी के दिन 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को राज्य भर से 3485 केस मिले। इसमें ज्यादातर केस दुर्घटना, मारपीट, ऊंचाई से गिरने समेत पेट दर्द, श्वांस लेने में दिक्कत आदि मामले शामिल हैं। अहमदाबाद में सबसे अधिक 95 सड़क दुर्घटनाएं हुईं। सूरत में भी 93 केस मिले। वहीं, राजकोट, वडोदरा में भी अधिक केस मिले। दाहोद, बनासकांठा, खेड़ा और भरूच जिले में भी सड़क हादसे के केस मिले। आपातकालीन कुल 3485 केस में से सड़क दुर्घटना के 715, मारपीट के 315, गिरने के 209 केस दर्ज हुए हैं।
राजकोट में आग की घटना में 3 की मौत
धुलेटी के दिन शुक्रवार को राजकोट के 150 फीट रिंग रोड पर स्थित एट्रलान्टिस बिल्डिंग की 5वीं और 6वीं मंजिल पर आग लगी। इसमें अजय मकवाणा, कल्पेश लेवा और मयूर लेवा नामक दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। खानपान सेवा के डिलीवरी मैन अजय बिल्डिंग में पार्सल देने गया था और आग की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के 6वीं मंजिल पर फ्लैट में फर्नीचर का काम चल रहा था। प्राथमिक जांच में पता चला कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जिसके बाद लोगों को हाइड्रोलिक लिफ़्ट से नीचे उतारा गया।