राजगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग -52 पर सारंगपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह जेब में रखे मोबाइल की बैटरी फटने से 19 वर्षीय बाइक चालक घायल हो गया,जिससे 1033 वाहन की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से शाजापुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार हाइवे पर ग्राम नैनवाड़ा निवासी अरविंद (19)पुत्र शंकरलाल वर्मा की जेब में रखे मोबाइल की बैटरी फटने से वह गंभीर रुप से घायल होकर बाइक से गिर गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे 1033 वाहन की मदद से उसे सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर शाजापुर अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया है कि युवक सारंगपुर बाजार से सब्जी लेकर नैनवाड़ा गांव जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया।