Sat, Mar 29, 2025
27 C
Gurgaon

रामनवमी की तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री

-हनुमानगढ़ी व राम लला का किया दर्शन पूजन

-रामकथा पार्क में आयोजित क्रेडिट कैंप में 1100 से अधिक लाभार्थियों को लगभग 50 करोड़ का करेंगे ऋण वितरण

अयोध्या, 21 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचे। उन्हाेंने श्री राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। वह लगभग पांच घंटे तक रामनगरी में रहेंगे। दर्शन-पूजन के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अयोध्या के विकास के साथ-साथ रामनवमी की तैयारियों को लेकर अफसरों के साथ मंथन करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हनुमानगढ़ी, फिर श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। इसके उपरांत राजसदन में लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होंगे। रामकथा पार्क में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत संयुक्त क्रेडिट कार्ड कैम्प में शामिल होकर प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां से आयुक्त कार्यालय सभागार पहुंचकर समीक्षा बैठक करेंगे। प्रयागराज मार्ग स्थित लधानी ग्रुप ऑफ कम्पनीज के बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अयोध्या मंडल के 1100 से अधिक पात्रों को लगभग 50 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करेंगे। दरअसल युवाओं को उद्यम की तरफ उन्मुख कर उन्हें स्वावलंबी और रोजगार प्रदाता बनाने की मुख्यमंत्री की यह दूरदर्शी व महत्वाकांक्षी योजना है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों के साथ रामनवमी मेले में देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर बैठक करेंगे। इसकी तैयारी आदि को लेकर दिशा-निर्देश देंगे। रामलला की प्रतिष्ठा के बाद यह दूसरी रामनवमी होगी जिसमें भगवान श्री रामलला के ललाट पर भगवान सूर्य की किरणें पड़ेंगी।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories