बीजापुर, 21 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के अंड्री जंगल में गुरुवार काे हुए मुठभेड़ में 14 महिला
और 12 पुरुष
सहित कुल 26 नक्सलियों
के शव बरामद किए गये हैं। वहीं इस मुठभेड़ में डीआरजी के एक जवान राजू ओयाम का बलिदान हो गया। बलिदानी जवान राजू ओयाम को शुक्रवार प्रातः रक्षित केंद्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान बस्तर आईजी सुंदरराज पी., सीआरपीएफ आईजी, बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव , बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा, अन्य पुलिस अधिकारीगण और बलिदानी जवान के परिजन माैजूद रहे।
जिले के अधिकारियों और जवानों ने बलिदानी जवान राजू ओयाम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साहस और बलिदान को नमन किया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने सलामी देकर अपने साथी को अंतिम विदाई दी। शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने कहा कि हमारे एक जवान राजू ओयाम की बलिदान हुआ है। उन्हाेंने बताया कि पूर्व में राजू ओयाम नक्सली संगठन से जुड़े थे। वर्ष 2020 में उन्होंने नक्सली संगठन से बाहर आकर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। उसके बाद पिछले 5 वर्षों में वे कई सफल नक्सल अभियानों में शामिल रहे। कल उनकी शहादत हो गई। हम अपने शहीद जवानों के बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे, यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक बस्तर पूरी तरह नक्सल मुक्त नहीं हो जाता।