Sun, Mar 30, 2025
21 C
Gurgaon

फतेहाबाद : राज्यसभा सांसद ने जाखल के पार्षदों व पंचायत प्रतिनिधियों से विकास कार्यों पर की चर्चा

फतेहाबाद, 23 मार्च (हि.स.)। राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने रविवार को जाखल से नवनिर्वाचित पार्षदों व कई गांवों की पंचायतों के प्रतिनिधि से मुलाकात कर क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने जाखल नगरपालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों को जीत की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए विकास कार्यो में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रवीण जोड़ा ने उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की। राज्यसभा सांसद ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व ने जो दायित्व सौंपा है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को मजबूत करेंगे।

राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने मुलाकात के दौरान क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। उन्होंने ने सडक़ संपर्क, रेलवे विस्तार और जल आपूर्ति योजनाओं से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही, जनता की प्रमुख समस्याओं पर विचार-विमर्श किया और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी विलंब के नागरिकों को मिले। राज्यसभा सांसद ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में और राज्य सरकार मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जनता को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार सडक़, रेलवे और जल आपूर्ति सहित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। बराला ने पार्षदों व पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जनकल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है।

उन्होंने उपस्थित नागरिकों को आश्वस्त किया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना, युवाओं को रोजगार के अवसर देना, किसानों की समस्याओं का समाधान करना और प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। इस अवसर पर कृष्ण नैन, सिमरण सरपंच, जगमेल कटारिया, राकेश मस्तु, जाखल से पार्षदगण, गाँव की पंचायतों के प्रतिनिधि, पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

सुनहरा लम्हाः धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स

नासा की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके...
spot_img

Related Articles

Popular Categories