Wed, Feb 5, 2025
19 C
Gurgaon

नेपाल सरकार की तरफ से विदेश मंत्री ने भारतीय दूतावास पहुंच कर पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

काठमांडू, 29 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल की विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा ने रविवार को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

काठमांडू में भारतीय दूतावास पहुँच कर विदेश मंत्री डॉ. राणा ने भारत के पूर्व प्रधान मंत्री डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए उनके स्मरण में रखी गई शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर किया।

उन्होंने डॉ. सिंह के निधन पर नेपाल सरकार और नेपाल के लोगों की ओर से हार्दिक संवेदना व्यक्त की और कहा कि नेपाल ने एक सच्चा मित्र और शुभचिंतक खो दिया है।

अपने शोक संदेश में विदेश मंत्री डॉ. राणा ने लिखा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह एक दूरदर्शी नेता और नेपाल के सच्चे मित्र थे और लोकतंत्र तथा विकास में उनके सहयोग,सद्भाव और समर्थन के लिए नेपाली जनता हमेशा उनके प्रति कृतज्ञ रहेगी।

डॉ. सिंह का 26 दिसंबर को निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img