Mon, Jul 21, 2025
30.5 C
Gurgaon

अंक तालिका में अनियमितता के विरोध में फूंका कुलपति का पुतला

गोपेश्वर, 29 मार्च (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से परीक्षा में सम्मिलित होने के बावजूद छात्रों की अंक तालिका में अनियमितता के विरोध में शनिवार को गोपेश्वर स्थित महाविद्यालय परिसर में विश्व विद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया । इस दौरान एक ज्ञापन कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को भेजा।

एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विपिन फरस्वाण का कहना है कि पिछले कुछ सालों से विश्व विद्यालय की परीक्षा में सम्मिलित छात्रों की अंक तालिकाओं में अनियमितता दिखायी दे रही है। परीक्षा में उपस्थित होने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित दर्ज किया गया है। जिस कारण छात्र अगले सेमेस्टर में प्रवेश लेने से वंचित हो रहे हैं। इसकी शिकायत कई बार महाविद्यालय और विश्व विद्यालय से की जा चुकी है लेकिन सुधार नहीं किया जा रहा है। जिस कारण छात्रों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है।

उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही विश्व विद्यालय की ओर से अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया गया और छात्रों की अंक तालिकाओं में सुधारा नहीं गया तो छात्रों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से एक ज्ञापन विश्व विद्यालय के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को भेजा गया हैं। जिसमें अंक तालिकाओं में सुधार किये जाने की मांग की गई है ताकि छात्र अगले सेमेस्टर में प्रवेश ले सके।

इस मौके पर सुधांशु बिष्ट, अतुल राणा, किशन बर्त्वाल, नितिन नेगी, परवीन, सुमित, ऋतिक, रोहन, सौरभ आदि मौजूद थे।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories