रायपुर, 2 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कई जिलाें में अगले दो दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग में बारिश और ओला गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. राजधानी रायपुर में सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाएं चल रही हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अप्रैल का पहला सप्ताह ठंडक भरा रहेगा, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, सप्ताह के अंत तक मौसम साफ हो जाएगा और दूसरे सप्ताह से फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी। दक्षिणी छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र तक बने चक्रवातीय दबाव के कारण यह बदलाव देखने को मिल रहा है। इस प्रभाव से प्रदेश में अगले तीन-चार दिनों तक मौसम ठंडा और सुहावना रहेगा।
वहीं मौसम विभाग ने तीन और चार अप्रैल को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 38.4 व न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37.4 व 23.3 डिग्री सेल्सियस, अंबिकापुर का अधिकतम 34.8 व 15 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम
जगदलपुर का तापमान 37.7 अधिकतम 24.7 न्यूनतम, व राजनांदगांव का अधिकतम 39.5 व 22न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं अप्रैल के तीसरे व चौथे सप्ताह में तापमान में वृद्धि हो सकती है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।