रांची के पहाड़ी रोड स्थित रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से संचालित श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर अन्नपूर्णा सेवा में बुधवार को ठंडा शीतल पेयजल मशीन लगाई गई। मशीन को समाजसेवी राजकुमार मित्तल और संगीता मित्तल ने चंद्रकला देवी मित्तल की स्मृति में लगाई गई है। ठंडा पेयजल मशीन का शुभारंभ तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारी सत्यनारायण गौतम ने विधि विधान से किया। इसके बाद राजकुमार मित्तल ने पूजा अर्चना कर मशीन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री विनोद कुमार जैन और संयुक्त महामंत्री संजय सर्राफ ने मित्तल परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस अन्नपूर्णा सेवा में लोगों को शुद्ध भोजन के साथ-साथ ठंडा पेयजल भी हमेशा मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि यहां भोजन करनेवाले लोगों को गर्मी में ठंडा पानी से काफी राहत मिलेगी ।उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और मानव सेवा से बढ़कर कोई काम नहीं है। इस अवसर पर सुनील कुमार केडिया, विजया केडिया, राजकुमार मित्तल, संगीता मित्तल, विनोद कुमार जैन, संजय सर्राफ सहित अन्य उपस्थित थे।
Popular Categories