Mon, Aug 18, 2025
29.7 C
Gurgaon

वक्फ संशोधन विधेयक-2025 राज्यसभा में आज दोपहर एक बजे होगा पेश

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। करीब 12 घंटे लंबी बहस और नोकझोंक के बाद वक्फ (संशोधन) विधेयक-2025 को बुधवार देररात लोकसभा में पारित कर दिया गया। इस विधेयक के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। गुरुवार को राज्यसभा में दोपहर एक बजे वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा। इस पर राज्यसभा में बहस होगी, उसके बाद वोटिंग की प्रक्रिया होगी।

आज राज्यसभा सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा सचिव का संदेश पढ़ा गया कि वक्फ संशोधन विधायक लोकसभा से पारित हो गया है। इसके बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी सदस्यों को एक बजे तक का अपने संशोधन दर्ज कराने के लिए वक्त दिया। इस पर साकेत गोखले ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि विधायक सुबह दो बजे पारित हुआ है। इसकी कॉपी सुबह 11 बजे सदस्यों को प्राप्त हुई है। ऐसे में इतनी जल्दी कैसे सब अपने सुझाव दे सकते है। इसके लिए सदस्यों को थोड़ा समय देना चाहिए। इस पर सभापति ने कहा कि इस पर कोई विचार करने की आवश्यकता नहीं है। पहले भी चर्चा की जा चुकी है।

किसके पास कितना संख्याबल

मौजूदा सदस्यों की संख्या 236 है और बिल को पास कराने के लिए 119 सदस्यों की जरूरत पड़ेगी। भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की स्थिति राज्यसभा में भी अच्छी है। एनडीए के पास 236 सदस्यों वाले संसद के उच्च सदन में 125 सांसद हैं। भाजपा के 98, जेडी(यू) के चार, एनसीपी के 3, टीडीपी के दो और छह मनोनीत सदस्यों सहित 125 सांसद हैं। यानी बिल पास कराने के लिहाज से एनडीए के पास राज्यसभा में भी बहुमत है। विपक्षी इंडी गठबंधन में 88 सांसद हैं, जिनमें कांग्रेस के 27 और तृणमूल कांग्रेस के 13 सदस्य हैं। अगर नवीन पटनायक की अगुआई वाली बीजेडी के सात सांसद भी इंडी ब्लॉक के साथ आ जाते हैं, तो भी यह संख्या पर्याप्त नहीं होगी।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

अर्चिता फुकन का वायरल वीडियो: बेबीडॉल आर्ची की ‘डेम अन ग्रर’ पर सिजलिंग मूव्स ने मचाया तहलका, लेकिन क्या है असली कहानी?

असम की सोशल मीडिया स्टार अर्चिता फुकन, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस मूव्स से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
spot_img

Related Articles

Popular Categories