भाेपाल, 7 अप्रैल (हि.स.)। आज साेमवार का विश्व स्वास्थ्य दिवस है। 7 अप्रैल के दिन ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना हुई थी और उसी की याद में 7 अप्रैल को हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन दुनिया भर में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने के लिए मनाया जाता है। मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा विश्व स्वास्थ्य दिवस की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ समाज और सशक्त राष्ट्र का निर्माण संभव है। आइये, इस अवसर पर हम सभी नियमित योग, संतुलित आहार और मानसिक शांति को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लें।