Sat, Jan 18, 2025
19.6 C
Gurgaon

आंग्ल नववर्ष 2025 की शुरूआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना से करें : श्रीमहंत नारायण गिरि

नया वर्ष बुधवार से शुरू हो रहा है, बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित हैमहाकुंभनगर, 31 जनवरी (हि.स.)। आंग्ल नववर्ष-2025 की शुरूआत बुधवार को हो रही है, यह दिन भगवान गणेश जी को समर्पित है। इसलिए इस अंग्रेजी नववर्ष की शुरूआत भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना से करें। यह बातें श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कही।

उन्होंने कहा कि हिंदू नववर्ष तो 30 मार्च से शुरू होगा, मगर जो लोग अंगेजी नववर्ष मनाते हैं उन्हें इस बार नए वर्ष की शुरूआत भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करने से करनी चाहिए। इससे उन पर पूरे वर्ष भगवान गणेश की कृपा बनी रहेगी। महाराजश्री ने कहा कि नए साल की शुरुआत बुधवार के पवित्र दिन से होगी। इस दिन गणेश भगवान की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए व्रत करना बहुत लाभकारी सिद्ध होगा।

उन्होंने बताया धार्मिक मान्यता है कि नए साल की शुरुआत गणेश भगवान की पूजा के साथ करने से नया साल खुशियां लेकर आएगा। साथ ही घर में माता लक्ष्मी जी का वास होगा,जिससे आर्थिक तंगी की समस्या भी खत्म हो जाएगी। भगवान गणेश की पूजा करने से हर प्रकार की विपत्ति या आर्थिक संकट दूर हो जाता है। ऐसे में नए साल 2025 की शुरुआत विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा करने से यह साल मंगलमय और समृद्धिदायक साबित होगा। उनकी कृपा से जीवन के सारे विघ्न दूर होंगे और सुख-शांति की प्राप्ति होगी।

उन्होंने बताया कि नए साल के पहले दिन प्रातः जल्दी उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण कर ‘ॐ गं गणपतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इसके बाद भगवान की आरती गाएं व भगवान को मोदक, लड्डू और फल का भोग लगाएं।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img