राजगढ़, 31 दिसम्बर(हि.स.)। राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम देवगढ़ चाैकी के समीप बीच सड़क पर साेमवार देर रात क्षत-विक्षप्त हालत में 43 वर्षीय युवक का शव मिला। पुलिस ने मंगलवार को मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे स्थित देवगढ़ चैकी के समीप तोरणसिंह की दुकान के सामने 43 वर्षीय युवक का क्षत-विक्षप्त हालत में शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक पैदल जा रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। युवक कौन है, कहां का निवासी है और उसकी मौत किन हालातों में हुई, इसका खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।