Sat, Jan 18, 2025
19.6 C
Gurgaon

साधु-संतों का महासमागम, जखीरे के साथ निर्मल अखाड़ा प्रयागराज कुंभ की ओर

– 11 जनवरी को अखाड़े की पेशवाई, धर्म ध्वजा 12 को व 13 को मनाया जाएगा लोहड़ी का पर्व

हरिद्वार, 31 दिसंबर (हि.स.)। सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह द्वारा स्थापित श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा के साधु संत मंगलवार तड़के अपने जखीरे के साथ कनखल स्थित अखाड़ा के मुख्यालय से प्रयागराज कुंभ में भाग लेने के लिए बड़ी तादाद में रवाना हुए। साधु संतों के काफिले के साथ जखीरे से भरा हुआ ट्रक भी रवाना हुआ। श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने साधु संतों के काफिले और जखीरे के ट्रकों को भगवा ध्वज फहराकर रवाना किया।

इस अवसर पर साधु संतों को संबोधित करते हुए महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने बताया कि श्रीनिर्मल पंचायती अखाड़ा के पीठाधीश्वर श्रीमहंत ज्ञान देव सिंह वेदांताचार्य महाराज के नेतृत्व में अखाड़े की पेशवाई 11 जनवरी को प्रयागराज में धूमधाम के साथ प्रवेश करेगी। 12 जनवरी को अखाड़ा की धर्म ध्वजा स्थापित की जाएगी। 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व बनाया जाएगा और 14 जनवरी को कुंभ का पहला स्नान होगा। उन्होंने बताया कि पूरे देश से निर्मल संत व भक्त प्रयागराज पहुचेंगे और उनके रहने-खाने पीने की व्यवस्था की जा रही है। निर्मल पंचायती अखाड़ा के प्रयागराज में डेरे में रोजाना संतों के प्रवचन संत सम्मेलन तथा अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पूरी तैयारी जोर-जोर से की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार महाकुंभ में बेहतरीन इंतजाम किए हैं और साधु-संतों को कुंभ के मुकाबले और अधिक सुविधाएं दी जा रही है। सफाई, बिजली और सड़कों की व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है। निर्मल भेख मुख्यमंत्री योगी का आभार जताता है और उन्हें साधुवाद देता है।

इस अवसर पर मुकामी महंत अमनदीप सिंह, महंत वीर सिंह, महंत सुखमन सिंह, महंत जसकरण सिंह, महंत जसवीर सिंह, महंत मलकित सिंह, संत बृजेंद्र सिंह, संत गुज्जन सिंह, संत सुरेंद्र सिंह, संत ओंकार सिंह आदि मौजूद थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img