Sun, Aug 3, 2025
32.3 C
Gurgaon

तनाव मुक्त रखने के लिए बच्चों से अभिभावक- शिक्षक मित्रवत व्यवहार रखें: कलेक्टर संदीप जी आर

– सागर कलेक्टर की अभिनव पहल, परीक्षा के बाद और परिणाम से पूर्व होने वाले तनाव पर विद्यार्थियों से किया संवाद

सागर, 11 अप्रैल (हि.स.)। तनाव मुक्त रहने के लिए विद्यार्थियों से अभिभावक और शिक्षक मित्रवत व्यवहार रखें। सभी विद्यार्थी समय का विशेष प्रबंध करें, तनाव दूर करने के लिए मित्रो से बात साझा करें। यह बात कलेक्टर संदीप जी आर ने अपने तरीके की पहली और अभिनव पहल करते हुए की।

दरअसल, माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के परीक्षा परिणाम आने के पूर्व बच्चों को तनाव मुक्त रखने के लिए शुक्रवार को कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल के साथ छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा, बीईओ मनोज तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जी आर ने विद्यार्थियों से चर्चा करते हुए कहा कि आप परीक्षा के बाद परिणाम का तनाव न लें क्योंकि परीक्षा तो जिंदगी का हिस्सा हैं। आप जीवन के अलग-अलग पड़ाव में विभिन्न परीक्षाएं देते हैं अतः आप परीक्षा देते रहें और आगे बढ़ते रहें। उन्होंने कहा कि असफलता अंत नहीं बल्कि शुरुआत है और असफलता ही सफलता के नये द्वार खोलती है। इसलिए हमें असफलता पर निराश नहीं होना चाहिए। उन्होंने गीता के श्लोक का जिक्र करते हुए कहा कि कर्म करते चलो फल की इच्छा मत करो, आपको कर्म के हिसाब से फल अवश्य मिलेगा।

उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि पढ़ने के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है। खेलने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, आप धूप में भी अवश्य खेले और भरपूर विटामिन डी लें। आप खेल में भी अपना करियर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आप सभी जागरूक बनें, और अपने आसपास हो रही घटनाओं, चीजों से लगातार सीखते रहे। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम संभवत 8 मई को आएगा जिसमें आप सफल-असफल होते हैं तो आप निराश न हो। उन्होंने समस्त अभिभावकों व शिक्षकों से कहा कि आप लगातार अपने बच्चों की काउंसलिंग करते रहें और उनके मन की बात समझते रहें। उनसे मित्रवत व्यवहार रखें। आपका मित्र कोई भी हो सकता है आपके माता-पिता, शिक्षक, दोस्त, दादा, दादी, भाई-बहन, नाना-नानी, पुस्तक, डायरी कोई भी मित्र हो सकता है मित्र जरूर बनाएं। उन्होंने कहा कि अपने आप में आत्मविश्वास रखें।

पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल ने बच्चों से कहा कि स्ट्रेस मैनेजमेंट के लिए आपकी हॉबी और फ्रेंड्स की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आपकी हॉबी के माध्यम से आप स्ट्रेस मैनेजमेंट कर सकते हैं और स्ट्रेस दूर करने के लिए मित्र से स्ट्रेस के बारे में चर्चा की जा सकती है और उसे दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे तनाव मुक्त रहें और यदि आप किसी प्रकार के तनाव में है तो उसे शेयर अवश्य करें। क्योंकि तनाव को दूर किया जा सकता है किंतु तनाव को रखते हुए यदि कोई घटना होती है तो वह जिंदगी भर दूर नहीं की जा सकती।

जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन ने कहा कि लक्ष्य को सदैव बड़ा रखें और उस पर ही काम करें। अपनी समस्याओं को दूसरों से शेयर करें विषय विशेषज्ञों से संपर्क रखें, प्रश्न भी अवश्य पूछें। जैन ने कहा कि यह संवाद कार्यक्रम सागर जिले में ही नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में पहला कार्यक्रम है जब कलेक्टर संदीप जी आर ने अभिभावक बनकर बच्चों से उनके तनाव के संबंध में चर्चा की और उनको दूर करने के प्रबंधन के संबंध में बताया।

जिला परियोजना अधिकारी गिरीश मिश्रा ने कहा कि कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा आज जो छात्र-छात्राओं से संवाद कार्यक्रम रखा गया यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश में पहला संवाद कार्यक्रम होगा जब आज कलेक्टर के द्वारा अभिभावकों की तरह सोचकर उनके तनाव को दूर करने की बात की।

इस अवसर पर सीएम राइस विद्यालय क्रमांक-1 सागर की कक्षा 12वीं की छात्रा अन्वी ठाकुर ने संवाद करते हुए कहा कि असफल होने पर क्या करना चाहिए ,क्या नहीं करना चाहिए, किसका सपोर्ट लेना चाहिए, किसका नहीं। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने बड़े ही मार्मिक रूप से दोनों प्रश्नों के उत्तर दिए जिससे सभी बच्चे संतुष्ट हुए। उत्कृष्ट विद्यालय सागर की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी कोमल गोस्वामी एवं कुमारी प्रांसी गोस्वामी ने, महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय क्रमांक 2 की छात्रा कुमारी निशा मकरानी, कुमारी प्रकृति वर्मा, कुमारी शरमीन खान, बेसिल स्कूल के छात्र वरुण अरोड़ा, आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा अपेक्षा गोस्वामी ने भी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से संवाद किया और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया।

संवाद कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय की मनोचिकित्सक डॉ. सोनू चौबे ने छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की। प्राचार्य कल्पना शर्मा ने संवाद कार्यक्रम का संचालन किया एवं अपने विचार व्यक्त किये। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से कुमारी शालू शर्मा ने छात्र-छात्राओं को तनाव मुक्त रहने के लिए सुझाव दिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा केंद्र के पंकज शर्मा, अतिरिक्त परियोजना अधिकारी यशवर्धन चौबे, कमलेश चढ़ार सहित शिक्षक मौजूद थे।

तनाव मुक्त रहने के लिए आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में सीएम राईज शास. कन्या उमावि एमएलबी क्र 01 विखं सागर, शासकीय कन्या उमावि एमएलबी क्रमांक-2 विखं सागर, शासकीय उत्कृष्ट उमावि सागर, शास. बालक हाईस्कूल गोपालगंज, शासकीय हाईस्कूल काकागंज विखं सागर, शासकीय उमावि बाघराज तिली, शासकीय उमावि पुरानी सदर, शासकीय उमावि बरारु ,अशासकीय एमानुअल उमावि, अशासकीय सरस्वती शिशु मंदिर रमझिरिया विखं सागर, आर्मी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4,केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पर्ल पब्लिक स्कूल, वात्सल्य स्कूल के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories