– कहा, वंचित, पीड़ित और जरूरतमंद को सम्मान, अवसर और अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध दिल्ली सरकार
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को संसद भवन परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर लिखा, ‘ भारत रत्न, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के महान शिल्पी बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की जयंती पर उनकी पावन स्मृति को कोटिशः नमन। बाबा साहेब ने हमें केवल संविधान नहीं दिया, बल्कि समता, समरसता और अधिकारों पर आधारित एक न्यायपूर्ण व समावेशी भारत की राह दिखाई। उनका संदेश स्पष्ट है—जब तक अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय नहीं मिलता, तब तक हमारा विकास अधूरा है।
उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में बाबा साहेब के विचारों, स्थलों और स्मृतियों को सम्मान देने के लिए जो कार्य हुए हैं, वे प्रेरणादायक हैं। उनका यह संकल्प कि आंबेडकर जी की विरासत केवल एक वर्ग नहीं, पूरे राष्ट्र की धरोहर है, वास्तव में ऐतिहासिक है। दिल्ली सरकार बाबा साहेब के आदर्शों को आत्मसात करते हुए प्रत्येक वंचित, पीड़ित और जरूरतमंद को सम्मान, अवसर और अधिकार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि है।
दिल्ली के लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने एक्स लिखा कि समाज के वंचित और शोषित वर्ग के सशक्तीकरण के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूज्य “बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी” की जन्म जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज कुमार सिंह ने एक्स पर लिखा, ‘सर्वसमावेशी, सर्वहितग्राही, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों से दीप्त, एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को समृद्ध करते भारतीय संविधान के शिल्पकार, बाबा साहेब को कोटि-कोटि नमन! वे सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे। समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।




