रायपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार देररात से दिल्ली दौरे पर हैं। वे आज केंद्रीय मंत्रियों से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। इस दाैरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है। इसमें भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान बीएनएस के तहत अब तक की गई कार्रवाई, धाराओं में आने वाली समस्याओं और उनके समाधान को लेकर समीक्षा की जाएगी।
Popular Categories