खूंटी, 23 अप्रैल (हि.स.)। खूंटी नगर पंचायत की पूर्व वार्ड पार्षद सरोज भेंगरा का बुधवार को उनके कदमा अमृतपुर स्थित आवास पर हो गया। 54 वर्षीया सरोज ने वार्ड नंबर 16 से नगर पंचायत का चुनाव जीता था। वे पिछले कई दिनों से बीमार थी। कुछ दिन पहले ही वह पारस अस्पताल से अपना इलाज कराकर घर आई थी। सरोज के निधन सुनकर पूर्व वार्ड पार्षद अपर्णा हंस सहित कई लोग उनके आवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। अपर्णा हंस ने कहा कि सरोज भेंगरा बहुत ही मिलनसार और हंसमुख स्वभाव की थी। उन्होंने कहा कि हमने एक अच्छा जनप्रतिनिधि खो दिया है।
Popular Categories