लखनऊ,26 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी स्वातंत्र्य वीर सावरकर के पासंग भर भी नहीं हैं। शनिवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि स्वातंत्र्य वीर सावरकर के अपमान में कांग्रेस के शाही परिवार के राहुल गांधी को अदालत से फटकार खाने के बाद समझ जाना चाहिए कि सावरकर जी कोई सामान्य शख़्स नहीं थे।
राष्ट्रवाद से ओतप्रोत वह प्रखर स्वतंत्रता सेनानी थे। लेकिन गांधी हैं कि मानते ही नहीं। हकीकत यह है कि त्याग व तपस्या के मामले में सावरकर जी के पासंग भर भी नहीं हैं गांधी। यह कड़वी सच्चाई है जिसे पांच दफ़ा के सांसद गांधी को समझना चाहिए। अदालत ने भी उनकी ‘राजनीतिक व ऐतिहासिक समझ’ की कलई खोलते हुए आईना दिखा दिया है कि गांधी को अपने क़द का ध्यान रखना चाहिए। दिक़्क़त यह है नफ़रत व द्वेष से भरे गांधी से क़द की बात करना ‘क़द’ का मजाक उड़ाना है। विदित हो कि राहुल गांधी बार—बार अपने भाषण में सावरकर का नाम लेते हैं।