Tue, Dec 2, 2025
19 C
Gurgaon

गुरुग्राम: सेक्टर-102 की झुग्गियों में लगी भीषण आग

-आग से सभी झुग्गियां जलकर राख, सिलेंडरों में होते रहे धमाके

गुरुग्राम, 30 अप्रैल (हि.स.)। सेक्टर-102 में बनी झुग्गियों में बुधवार की अल सुबह आग लग गई। इससे पहलेे कि कोई कुछ समझ पाता, आग झुग्गियों में फैलती चली गई। वहां रखे सिलेंडरों में भी धमाके होने लगे। लोग अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागे। करीब 50 झुग्गियां इस आग में जलकर राख हो गई, साथ ही पूरा सामान भी जल गया।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह पौने 4 बजे द्वारका एक्सप्रेस-वे के पास सेक्टर-102 में बनीं झुग्गियों में आग की लपटें निकलने लगीं। लोग डर के मारे झुग्गियों से बाहर निकले और आग को बुझाने का प्रयास किया। आग बुझाने के साधन नहीं होने के चलते आग विकराल रूप लेती गई और वहां बनीं करीब 50 झुग्गियों में आग फैल गई। झुग्गियों में खाना बनाने के लिए लोगों ने सिलेंडर भी रखे हुए थे। उनमें भी धमाके होने लगे। धमाकों के साथ आग के गोले आसमान में उठने लगे। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मचारी गाडिय़ां लेकर आग बुझाने पहुंचे। कुछ लोग वहां पर फंसे हुए थे, उन्हें कर्मचारियों ने सुरक्षित निकाला। करीब तीन घंटे में दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। हालांकि जले हुए सामान से धुआं बाद में भी उठता रहा।

दमकल विभाग से अधिकारी नरेंद्र के मुताबिक उनके पास सुबह 03:50 बजे कॉल आई थी कि सेक्टर-102 में झुग्गियों में आग लग गई। सूचना के मात्र 10 मिनट में ही विभाग के कर्मचारी गाडिय़ां लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझानी शुरू की। उस क्षेत्र में करीब 150 झुग्गियां बनी हैं। जिन झुग्गियों में आग नहीं पहुंची थी, उन्हें बचाना जरूरी थी। सूझबूझ के साथ कर्मचारियों ने काम करते हुए आग को करीब 50 झुग्गियों तक पहुंचते ही काबू कर लिया। आग बुझाने के लिए भीम नगर, सेक्टर-37 व पटौदी से 10 गाडिय़ां मंगवाई गई। दमकल विभाग के अधिकारी के अनुसार आग के फैलने का कारण वहां रखे सिलेंडरों को भी बताया। उनमें धमाके होने से आग और अधिक फैलती चली गई।

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

SGT University में नजीब जंग ने की डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर की घोषणा!

SGT यूनिवर्सिटी में नजीब जंग ने सिर्फ प्रेरणा नहीं दी, बल्कि एक नई शिक्षा क्रांति की नींव भी रखी। क्या है इसकी खासियत?

SGT विश्वविद्यालय में रक्तदान शिविर: चरक जयंती पर मानवता की अनमोल मिसाल

SGT विश्वविद्यालय में चरक जयंती पर लगे रक्तदान शिविर ने आयुर्वेद की मूल भावना – सेवा और करुणा – को जीवंत किया।

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories