लखनऊ, 1 मई (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर सभी श्रमिक भाई-बहनों को बधाई दी है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी सरकारों को श्रमिकों व कामगार वर्ग के प्रति अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए।
मायावती ने गुरुवार को एक्स पर लिखा कि आज के आधुनिक युग में जब सरकारी स्तर पर भी व्यावसायीकरण चरम पर है। श्रम, श्रमिक व मजदूरों के महत्व को कम आंकने की परम्परा है, किन्तु उस वर्ग का हर स्तर पर शोषण होने के कारण ‘श्रम दिवस’ का उद्देश्य व भूमिका आज भी सदैव की भांति प्रासंगिक व आवश्यक है। उन्होंने देश के करोड़ों श्रमिकों व कामगार वर्ग, विशेषकर महिला समाज को ‘अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ की बधाई दी है। कहा कि अपने मानवाधिकारों के लिए निरन्तर संघर्ष करने में उनकी सफलता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।


 
                                    