राजगढ़, 3 जनवरी (हि.स.)। मलावर थाना क्षेत्र के ग्राम शमशेरपुरा में खेत में फैले बिजली के तारों की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम शमशेरापुरा निवासी कमलेश (18)पुत्र राधेश्याम लववंशी खेत में फैले बिजली के तारों की चपेट में आ गया,गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल ब्यावरा लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।