Sat, Jan 18, 2025
19.6 C
Gurgaon

अनूपपुर : बलात्कार कर हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास, 10 हजार रूपए का जुर्माना

अनूपपुर, 3 जनवरी (हि.स.)। द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र पटेल की न्यायालय ने बलात्कार कर हत्या के आरोपी 25 वर्षीय मनीष सिंह गोड निवासी कदमटोला खांडा को थाना कोतवाली अनूपपुर को तीन अलग-अलग धाराओं में आजीवन कारावास एवं 10 हजार रूपयें के अर्थदण्ड की सजा सुनाई हैं। पैरवी लोक अभियोजक पुष्पेन्द्र कुमार मिश्रा ने की।

लोक अभियोजक ने बताया कि आरोपी मनीष सिंह पुत्र रणजीत सिंह ने पीडिता के इच्छा के विरूद्व एवं सम्मति के बिना मैथुन कर बलात्संग करनेके बाद गला घोंटकर कर हत्या करते हुए हत्या को आत्महत्या का स्वरूप देने के लिये नाडे के एक छोर को बल्ली से बांधकर फांसी पर लटका कर दिया था साथ ही हत्या का साक्ष्य विलोपन किया। थाना कोतवाली में अपराध की धारा 339/2019 धारा 302, 376, 201 का अपराध दर्ज कर विवेचना उपरांत न्यायालय में चलान प्रस्तुत किया। जहां द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश की न्यायालय में अपराध प्रमाणित होने पर धारा 376 में 20 साल एवं 4000 रू0 जुर्माना, धारा 302 में आजीवन एवं 4000 रू0 जुर्माना तथा धारा 201 में 7 वर्ष कारावास एवं 2000 रू0 जुर्माने की सजा सुनाई।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img