पलामू, 11 मई (हि.स.)। पलामू जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के मोहम्मदगंज प्रखंड के एक छोटे से गांव भजनिया निवासी शिक्षक प्रेम चौधरी और गृहणी लीलावती देवी की पुत्री आकांक्षा ने सीएसआईआर यूजीसी नेट की लाइफ साइंस विषय की परीक्षा में 97.6973509 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जेआरएफ सहायक प्रोफेसर और
पीएचडी के लिए झारखंड राज्य एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए सफलता पाई है।
आकांक्षा का आल इंडिया रैंक 183 ओबीसी कैटेगरी में है। आकांक्षा ने रांची के महिला कालेज से एमएससी ( जूलॉजी) प्रथम डिस्टिंक्शन के साथ सफल हुई है।
आकांक्षा की इस सफलता पर उनके गांव के लोगों में काफी खुशी है। माता- पिता के अलावा आकांक्षा के बड़े भाई अभय चौधरी (बोकारो में मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर परिवहन विभाग में कार्यरत) ने भी खुशी जाहिर की है।
इनके अलावा भाजपा के मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सीबी रमन सिंह, राकेश चौरसिया, राजद के अनुमंडल अध्यक्ष खुर्शीद खान, कलामुद्दीन खान, पूर्व मुखिया पंचम खान, नदीम खान सहित अन्य ने रविवार को बधाई दी है।