फतेहाबाद, 14 मई (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने जिलावासियों, विशेष रूप से अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बच्चों एवं किशोरों पर सोशल मीडिया और नशीली प्रवृत्तियों का दुष्प्रभाव तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिसे समय रहते नियंत्रित करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक और सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स पर भ्रामक, आपत्तिजनक और अशोभनीय सामग्री बच्चों की मानसिकता, आचरण और व्यक्तित्व को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है। साथ ही, नशीले पदार्थों की ओर बढ़ता झुकाव युवाओं को अपराध और आत्मविनाश की ओर धकेल सकता है। बुधवार को जारी बयान में पुलिस अधीक्षक ने सुझाव देते हुए कहा कि अभिभावक अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नियमित व सतत निगरानी रखें। मोबाइल, इंटरनेट और सोशल मीडिया के उपयोग के लिए समय-सीमा एवं मर्यादा तय करें। बच्चों के व्यवहार, उनके मित्रों, ऑनलाइन संपर्कों और भाषा-शैली पर विशेष ध्यान दें। यदि बच्चा चिड़चिड़ा हो जाए, अकेलापन पसंद करे, पढ़ाई में रुचि खो दे या रात में देर तक जागे, तो उससे संवेदनशीलता व संवाद के माध्यम से संपर्क बनाए रखें। यदि नशे के सेवन या व्यापार से संबंधित कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। एसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस प्रशासन पूर्णत: सतर्क और सक्रिय है, लेकिन इस सामाजिक चुनौती से प्रभावी रूप से निपटने के लिए अभिभावकों और समाज के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को सकारात्मक मार्गदर्शन, आत्मविश्वास और नैतिक मूल्यों की शिक्षा देकर ही हम उन्हें सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर कर सकते हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिले में नशा विरोधी अभियान, साइबर सेल की सतर्कता और जन-जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं। यदि कोई छात्र या युवा मानसिक दबाव, नशे की लत या किसी अन्य संकट से जूझ रहा है, तो अभिभावक बिना किसी संकोच के पुलिस से संपर्क करें, पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
Popular Categories