नई दिल्ली, 21 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को पूर्वी दिल्ली के झिलमिल कालोनी में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को वर्ल्ड-क्लास अकेडमिक ब्लॉक समर्पित किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 10 साल पहले तक सरकारी स्कूलों में ऐसी सुविधाएं किसी सपने की तरह थीं। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मन में यह टीस होती थी कि काश वे भी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ पाते। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में केजरीवाल की शिक्षा क्रांति ने इस टीस को दूर करते हुए बच्चों को यह आत्मविश्वास दिया है कि वे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों से किसी भी तरह कम नहीं हैं।
उल्लेखनीय है कि झिलमिल कालोनी में स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की इस नई बिल्डिंग में शानदार क्लासरूम्स, 6 हाई-टेक लैब्स, एमपी हॉल, लिफ्ट समेत तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।