शाहजहांपुर, 21 मई (हि.स.)। मदनापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक युवक और उसके दो बेटों की मौत हो गई। महिला और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
मदनापुर थाना क्षेत्र में कटरा जलालाबाद हाईवे पर चंदोखा गांव के पास मंगलवार की देर रात कटरा की और जा रहे एक ऑटो को सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों की पहचान फतेहगंज पूर्वी निवासी जितेंद्र उर्फ बनारसी (38) और उनके बेटे सिद्धार्थ (06) और वीर (01) के रूप में हुई है। जबकि जितेंद्र की पत्नी रागिनी (34) तथा बेटी अनन्या (04) घायल हैं।
परिवारवालों ने बताया कि बनारसी की बहन कांट क्षेत्र के गांव कमलनैनपुर में रहती है। रागिनी बच्चों के साथ अपनी ननद के घर आई थी। जितेंद्र मंगलवार को ऑटो लेकर उन्हें लेने आया था और पत्नी तथा बच्चों को लेकर वापस घर जा रहा था। तभी परिवार सड़क हादसे का शिकार हाे गये।
प्रभारी निरीक्षक विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से पिता और दाे पुत्राें की मौत हुई है। मां-बेटी घायल है। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर पुलिस घटना की जांच कर रही है।