प्रयागराज, 22 मई (हि.स.)। केन्द्र सरकार की पीएम कुसुम सी- योजना जब से शुरू हुई तब से अभी तक प्रयागराज के 71 किसान लाभान्वित हो चुके है। यह जानकारी गूरुवार को प्रयागराज के जिला नेडा अधिकारी ने दी।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने देश के किसानों की आय दुगनी करने की योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023 से शुरू किया था। इस योजना का लाभ देने के सरकार ने बाखूबी प्रचार प्रसार किया। सरकार के प्रयास से प्रयागराज में अबतक कुल 71 किसानों को लाभ दिया जा चुका है।
किसानों को 90 फीसदी अनुदान प्रयागराज के नेडा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर समुदाय के किसानों को शत – प्रतिशत तथा अन्य श्रेणी के किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर निजी आंनग्रिड पम्पो का सोलराइजेशन करा रही है। जाने कहां करें आवेदन प्रयागराज नेडा अधिकारी ने बताया कि किसान भाई यह लाभ पाने के लिए https://upnedakusumc1.in पर जाकर आन-लाइन आवेदन करें। इस योजना का लाभ पहले आओ, पहले पाओ के तहत किसानों को दिया जा रहा है।




