हादसे में डंपर चालक समेत 25 अन्य घायलहमीरपुर 26 मई (हि.स.)। हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित डंपर ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस वाहनों, प्राइवेट व एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे की खबर पाते ही पुलिस के बड़े अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। एक गांव का परिवार अपने बच्चे का मुंडन संस्कार कराने रिश्तेदारों के साथ ट्रैक्टर से कामतानाथ धाम गया था। लौटते समय यह हादसा हो गया जिसे लेकर पूरे गांव में मातम है।
बिंवार थाना क्षेत्र के भुगैचा गांव से एक परिवार के 28 लोग रविवार को ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कामतानाथ के दर्शन करने चित्रकूट गए थे। वहां बच्चे का मुंडन संस्कार कराने के बाद देर रात सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से गांव लौट रहे थे। जैसे ही मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर नेशनल हाइवे के किनारे किसान पेट्रोलपंप के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्राली में सवार बांदा जिले के जलाल गांव निवासी शिवभान सिंह (45) की मौके पर मौत हो गई वहीं छब्बीस से ज्यादा अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में महिलाएं व बच्चे भी शामिल है। हादसे की सूचना पाते ही मौदहा कोतवाली पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
सूचना पाकर सीओ विनीता पहल, कोतवाल उमेश सिंह व ए.एसपी मनोज गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर हादसे में घायल लोगों को देखा। पुलिस गाड़ियों, प्राइवेट और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को आननफानन इलाज के लिए नजदीक के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर अंकित, दीपक, पारुल सिंह, शशि, राम मिलन, कमलेश, जगदीश, नीलम, शिवा, गायत्री, पूजा, सत्तों, मनु, संध्या और कविता समेत तमाम घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में घायलों में कविता नाम की महिला की मौत हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
ए.एसपी मनोज गुप्ता ने सोमवार को बताया कि ट्रैक्टर ट्राली और डंपर ट्रक की टक्कर में शिवभान सिंह की मौके पर मौत हो गई है। वहीं अन्य पच्चीस लोग घायल हुए है। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है। डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। दुघर्टनाग्रस्त डंपर व ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर जांच कराई जा रही है। इधर जिला अस्पताल में तैनात चिकित्सक डीसी सचान ने बताया कि घायलों में कविता नाम की महिला की मौत हो गई है।