राजगढ़, 28 मई (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में बड़े मेले के सामने स्थित काॅलोनी में बने सूने घर से अज्ञात बदमाश गेट का ताला तोड़कर अल्मारी में रखे 60 हजार रुपए नकद व सोने के गहने चोरी कर ले गए। पुलिस ने बुधवार को मौका- मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि वह पत्नी ज्योति के साथ शिवधाम काॅलोनी में साली के घर खाना खाने गए थे, लौटते समय दुकान पर चले गए। देर रात घर पहुंचे तो गेट के ताले गायब मिले, अज्ञात बदमाश अल्मारी में रखे 60 हजार रुपए नगद व सोने के टाॅप्स, मंगलसूत्र चोरी कर ले गए साथ ही गहनों के खाली डिब्बे मुख्य दरवाजे पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काॅलोनी के आसपास लगे सीसीटीव्ही.केमरों की फुटेज देखे और पड़ताल शुरु की।