Tue, Aug 19, 2025
34.3 C
Gurgaon

किसानो को ससमय उर्वरक की उपलब्धता करे सुनिश्चित:डीएम

-सीमावर्ती क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबजारी रोकने के लिए लगातार करे छापेमारी

पूर्वी चंपारण,28 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कृषि पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में किसानो को ससमय उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

नेपाल के सीमा से जुड़े क्षेत्रों में उर्वरक की कालाबाजारी ना हो इसकी रोकथाम के लिए छापेमारी दल का गठन कर लगातार छापेमारी कराई जाए। बैठक में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव भी उपस्थित थे।समीक्षा के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि खरीफ 2025 अंतर्गत बीज का वितरण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। जिले में उर्वरक के सतत निगरानी के लिए लगातार छापेमारी किया जा रहा है ताकि किसानों को सुगमतापूर्वक उर्वरक की प्राप्ति हो सके।

खरीफ सीजन में कुल 39 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है जिसमें 12 उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध अनियमितता पाई गई। प्राप्त अनियमितता के आलोक में 2 उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध प्राथमिकी, 2 अनुज्ञप्ति रद्द, उर्वरक अनुज्ञप्ति निलंबित 4 एवं 4 उर्वरक प्रतिष्ठानों के विरूद्ध स्पष्टीकरण किया गया है।

जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिला में प्राकृतिक खेती का प्राप्त लक्ष्य के आलोक में कार्य किया जा रहा है। साथ ही वर्मी पीट का लक्ष्य कृषि निदेशालय के स्तर से प्राप्त हो गया। ऑनलाईन पोर्टल खुलने के उपरांत कलस्टर में वर्मी पीट ईकाई का निर्माण किसानों के माध्यम से कराया जायेगा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संबंध में बताया गया कि लंबित ई-केवाईसी, एवं एनपीसीआई को पूर्ण किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि उक्त सभी कार्याें को ससमय पूर्ण कर लिया जाय। बैठक के दौरान सहायक निदेशक (रसायन) ने बताया कि मिट्टी जांच के लिए नमूना लक्ष्य 15169 के विरूद्ध 7565 ऑनलाईन नमूना एकत्र कर लिया गया है। सहायक निदेशक उद्यान ने बताया कि अंजीर, अदरक, ओल, हल्दी, केला एवं नारियल की खेती के लिए कृषि निदेशालय स्तर से लक्ष्य प्राप्त हो गया है। प्राप्त लक्ष्य के आलोक में किसानों के ऑनलाईन आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

जिलाधिकारी ने मिट्टी जांच नमूना संग्रह लक्ष्य को ससमय पूर्ण करने के साथ ही उद्यान योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार निस्तारण करने का निदेश दिया। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह, सहायक निदेशक ’रसायन’ कुणाल कुमार राय, सहायक निदेशक उद्यान विकास कुमार, सहायक निदेशक बीज विश्लेषण संतन कुमार, सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण सुरेंद्र कुमार भारती व सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सहित कृषि विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

अर्चिता फुकन का वायरल वीडियो: बेबीडॉल आर्ची की ‘डेम अन ग्रर’ पर सिजलिंग मूव्स ने मचाया तहलका, लेकिन क्या है असली कहानी?

असम की सोशल मीडिया स्टार अर्चिता फुकन, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस मूव्स से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
spot_img

Related Articles

Popular Categories