सुल्तानपुर, 29 मई (हि.स.)। चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से फंदे के सहारे गुरुवार काे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है।
चांदा कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगरही पालना पटी में आज सुबह लाला यादव (30) पुत्र राम लखन यादव का शव पेड़ से फंदे पर लटका देखा गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। मृतक के परिजनों से पूछताछ की। उन्होंने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए गहन जांच की मांग की है। थानेदार चांदा ने बताया कि एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम भेजते हुए माैत के कारणाें का पता लगाया जा रहा है