जोधपुर, 29 मई (हि.स.)। ग्रामीण पुलिस की साइबर टीम ने ऑपरेशन धरकरभर के तहत पिछले सात साल से फरार दस हजार के एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उसके खिलाफ पुलिस थाना बिलाड़ा में राजकार्य में बाधा व आम्र्स एक्ट का प्रकरण दर्ज था। मामले में वह सात साल से फरार चल रहा था।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशानुसार रेंजभर में वान्छित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन धरकरभर के तहत जिला जोधपुर ग्रामीण की साइबर टीम ने पुलिस थाना बिलाड़ा में दर्ज मामले में दस हजार रुपए के वांछित इनामी तिलवासनी निवासी रवि उर्फ रविन्द्र पुत्र रामस्वरूप उर्फ मेहताराम को दस्तयाब किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण रघुनाथ गर्ग के सुपरविजन एवं उप अधीक्षक साइबर सैल रतनसिंह के निर्देशन में साइबर टीम ने कांस्टेबल सेठाराम व किशोर दुकतावा द्वारा संकलित आसूचना व तकनीकी डाटाबेस के आधार पर आरोपी को पकड़ा और अग्रिम अनुसंधान के लिए पुलिस थाना बिलाड़ा को सुपुर्द किया। कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले प्रभारी साइबर टीम, कांस्टेबल रामचन्द्रसिंह, पुखराज, सेठाराम, किशोर दुकतावा व प्रकाशचन्द्र को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।