Sat, Jul 5, 2025
30.6 C
Gurgaon

पानीपत में लूट, झपटमारी व वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

पानीपत, 29 मई (हि.स.)। पानीपत पुलिस ने लूट, स्नेचिंग व दो पहिया वाहन चोर गिरोह के दो आरोपीयों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों से 6 वारदातों के खुलासे के बाद एक बाइक, एक एक्टिवा व छह मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम बुधवार शाम को गश्त पर थी तभी सूचना मिली कि संदिग्ध किस्म के दो युवक एक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर देवीलाल पार्क के पास घूम रहे है।

टीम ने दबिश देकर दोनों युवकों को हिरासत में लिया। युवकों ने अपनी पहचान गांव साहिल निवासी गांव रिसालू व एकता विहार कॉलोनी निवासी कर्ण बताई। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने उक्त बाइक 22 मई की देर रात चौटाला रोड पर एक युवक से लूटी थी। पूछताछ में आरोपियों ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर लूट, स्नेचिंग व दो पहिया वाहन चोरी की पांच अन्य वारदातों का अंजाम देना स्वीकार किया। चोरी की एक एक्टिवा व स्नेच किए 6 मोबाइल फोन आरोपियों ने बाबरपुर गंदा नाला के पास बंद फैक्टरी में छुपा रखे थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर एक्टिवा व मोबाइल फोन बरामद किये। प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से लूट व चोरी की एक बाइक, एक एक्टिवा व स्नेच किए छह मोबाइल फोन बरामद कर गुरुवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories