बलरामपुर, 30 मई (हि.स.)। बलरामपुर जिले के रामानुजगंज के लरंगसाय कम्युनिटी हॉल में गुरूवार को एसडीएम देवेंद्र कुमार प्रधान सहित सभी विभाग प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। आयोजन दोपहर तीन बजे तक होना था। लोगों के आवेदन भी आ रहे थे।
इसी दौरान पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता ने नगर के रिंग रोड में नाली निर्माण के गुणवत्ताविहीन होने की शिकायत करने पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग संभाग-दो के कार्यपालन यंत्री मोहन राम भगत असहज हो गए। जनप्रतिनिधि के द्वारा बार-बार पूछे जाने पर कार्यपालन यंत्री नाराज होकर गाड़ी में बैठने लगे लेकिन जनप्रतिनिधियों ने उनके वाहन को रोक लिया और अपनी समस्या को लेकर उनका जवाब मांगने लगे।
ऐसे में अधिकारी को अपनी गाड़ी छोड़ पैदल कार्यालय तक जाना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे पत्रकारों से भी अधिकारी भिड़ गए और मोबाइल को छीन कर पटक दिया।
सुशासन तिहार में इस तरह की स्थिति निर्मित होने से लोगों में नाराजगी है। इधर घटना को लेकर पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष शैलेश कुमार गुप्ता और पत्रकार संघ के द्वारा आज शुक्रवार को रामानुजगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मांग में संबंधित अधिकारी के खिलाफ तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में कार्यपालन यंत्री मोहन राम भगत से भी संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा बार-बार फोन को काट दिया गया।
इस संबंध में जिले के कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा आज शुक्रवार को बताया कि, मौखिक रूप में घटना के बारे में पता चला है। लिखित शिकायत आती है तो संज्ञान में लेते हुए जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, विभाग के मुख्य अभियंता सरगुजा परिक्षेत्र अंबिकापुर के नागेश कुमार जयंत ने कहा कि मैं ईई के अभद्र व्यवहार का वायरल वीडियो को देखा है। यदि मेरे पास शिकायत आती है तो जांच कर रिपोर्ट शासन को भेजा जाएगा।




