Sun, Jul 20, 2025
29.9 C
Gurgaon

जीआरडी कॉलेज में ‘अन्तरया-2025’ उत्सव: नवाचार, सम्मान और सांस्कृतिक रंगों का संगम

देहरादून, 30 मई (हि.स.)। शैक्षिक नवाचार को बढ़ावा देने वाले गुरु रामदास इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (जीआरडी कॉलेज) का वार्षिक उत्सव ‘अन्तरया-2025’ आगामी 31 मई और 1 जून को आयोजित किया जाएगा, जिसमें बॉलीवुड सिंगर आकांक्षा शर्मा अपनी लाइव परफॉर्मेंस देंगी। दो दिवसीय इस समारोह में शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

कॉलेज के वाइस चेयरमैन इंदरजीत ने पूर्व संध्या पर पत्रकारों से बातचीत में बताया कि वार्षिक उत्सव के दौरान जहां एक ओर सैकड़ों छात्र छात्राएं अपने नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स एवं मॉडल्स प्रदर्शित करेंगे, वहीं शिक्षा, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यकर्माें में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने वाले लगभग 600 छात्र-छात्राएं सम्मानित किएं जाएंगे।

वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए संस्थान के महा निदेशक डॉ. पंकज चौधरी ने कहा कि युवा वर्ग उत्साह एवं मेधा से परिपूर्ण है और इस तरह के आयोजन उनके लिए सफलता की नई राहें खोलते हैं एवं मानसिक विकास को बढ़ावा देते है। उन्होंने बताया की संस्थान के छात्र-छात्राएं विश्विद्यालय की मेरिट लिस्ट में इस वर्ष सबसे अधिक 5 मेडल प्राप्त किए, वहीं देश-विदेश की नामी गिरामी सैकड़ों बहुराष्ट्रीय कम्पनियाें की भी पहली पसंद बन रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि इस वर्ष भी संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग के 26 छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड सरकार के सिचांई विभाग, लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, ग्रामीण निर्माण निगम, पंचायती राज, आवास विकास, वन विभाग आदि में बतौर सरकारी अभियंता की नियुक्ति पाकर जी. आर. डी. का परचम लहरा दिया है।

उन्हाेंने बताया कि सरकारी नौकरी पाने वाले अंकित चंद, मयंक नैथानी, हिमांशु सेमवाल, उमंग नौटियाल, आशीष रावत, नितीश राणा, वैभव साह, अभिलाष सिंह, सलोनी पंवार, साधना धनई, प्रवेश नौटियाल, अमित पुरोहित, सुमित पुरोहित, तानिया डोभाल, अमित पंवार, संगीता किरोला, राजा कुमाई, ज्योति नेगी, रक्षित गोदियाल, आदेश मटुरा, गोविन्द रावत, अजय डोभाल, आशीष कैंथुरा, अतुल तिवारी के अभिभावकों को वार्षिक उत्सव में सम्मानित किया जाएगा।

उन्हाेंने बताया कि इस वर्ष संस्थान छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण को लेकर सजग है एवं संस्थान के छात्र-छात्राओं ने नाेएडा, गुड़गांव, मुंबई, पुणे, दुबई आदि का शैक्षणिक भ्रमण किया। बौद्धिक संपदा नवाचार और प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के क्षेत्र में आईआईटी दिल्ली, बिगशिप टेक्नोलॉजीज एवं जी.आर. डी. मिलकर उल्लेखनीय कार्य कर रहे है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories