Sat, Jul 19, 2025
26.1 C
Gurgaon

राजकीय तिब्बी कॉलेज अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास

पटना, 31 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में तिब्बी कॉलेज अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके निर्माण पर करीब 264 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इस नये भवन का निर्माण दस एकड़ भूमि पर किया जाएगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के अलावा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव भी उपस्थित रहे। शिलान्यास से पहले स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह और बीएमएसआईसीएल के एमडी धर्मेन्द्र कुमार ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नालंदा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ प्रो उषा कुमारी, अधीक्षक डॉ प्रो. रिश्म प्रसाद, और उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार भी मौजूद थे।

मौके पर बीएमएसआईसीएल के अभियंताओं ने मुख्यमंत्री को बताया कि निर्माण कार्य वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य है। निर्माणाधीन भवन में 200 बेड की क्षमता वाला पांच मंज़िला यूनानी अस्पताल, 150 विद्यार्थियों की क्षमता वाला अकादमिक भवन, 500 लोगों की बैठने की क्षमता वाला वातानुकूलित सभागार, प्राचार्य, अधीक्षक, डॉक्टरों एवं कर्मियों के लिए आवासीय परिसर, यूजी और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में तिब्बी कॉलेज अस्पताल कदमकुआं में संचालित हो रहा है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories